RCB vs KXIP: क्रिस गेल और केएल राहुल की धमाकेदार बल्लेबाजी, आरसीबी को 8 विकेट से हराकर दर्ज की शानदार जीत

पंजाब की ओर से केएल राहुल और क्रिस गेल ने अर्धशतक लगाया। राहुल ने नाबाद 61 तो वहीं क्रिस गेल ने 53 रन बनाकर रन आउट हो गए।

By अमित कुमार | Updated: October 15, 2020 23:06 IST

Open in App
ठळक मुद्देक्रिस मॉरिस की 8 गेंदों में 25 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत आरसीबी ने पंजाब के सामने 172 रनों का लक्ष्य दिया था। बेंगलोर ने मोहम्मद शमी के आखिरी ओवर में 24 रन जुटाये जिसमें तीन छक्के लगे। मयंक अग्रवाल को 45 के स्कोर पर युजवेंद्र चहल ने बोल्ड किया।

केएल राहुल और क्रिस गेल की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर पंजाब ने इस सीजन अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पंजाब ने आरसीबी को 8 विकेट से हराया। पंजाब की ओर से केएल राहुल और क्रिस गेल ने अर्धशतक लगाया। राहुल ने नाबाद 61 तो वहीं क्रिस गेल ने 53 रन बनाकर रन आउट हो गए। 172 रनों का पीछा करने उतरी पंजाब को केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई।

दोनों ही बल्लेबाज ने पहले विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की। मयंक अग्रवाल को 45 के स्कोर पर युजवेंद्र चहल ने बोल्ड किया। इसके बाद केएल राहुल ने 37 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का 20 वां अर्धशतक लगाया। राहुल के इस सीजन का यह चौथा अर्धशतक रहा। वहीं क्रिस गेल ने भी ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन का पहला अर्धशतक लगाया। 

इससे पहले क्रिस मॉरिस की 8 गेंदों में 25 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत आरसीबी ने पंजाब के सामने 172 रनों का लक्ष्य दिया था। आरसीबी को एरोन फिंच और देवदत्त पडिक्कल ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ही खिलाड़ी ने 4 ओवर में 38 रन जोड़े। लेकिन पांचवें ओवर की पहली गेंद पर देवदत्त पडिक्कल निकलोस पूरन को 18 के स्कोर पर कैच थमा बैठे।

 इसके बाद एरोन फिंच को 20 के स्कोर पर मुरुगन अश्विन ने बोल्ड किया। इसके बाद एबी डिविलियर्स की जगह वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी के लिये आये लेकिन पंजाब के स्पिनरों ने उन्हें और कोहली को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में सुंदर अश्विन की गेंद पर क्रिस जोर्डन को कैच थमा बैठे। उन्होंने 14 गेंद में 13 रन बनाये। सुंदर के आउट होने के बाद कोहली का साथ देने मैदान पर शिवम दुबे आये। 

पंजाब के स्पिनरों ने हालांकि छठे ओवर से 13वें ओवर तक सिर्फ 48 रन दिये। दुबे ने रवि विश्नोई पर लगातार दो छक्के लगाकर रन दबाव को कम किया। पारी के इस 15वें ओवर में 19 रन बने। दुबे हालांकि 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में जोर्डन की गेंद पर विकेटकीपर लोकेश राहुल को कैच थमा बैठे। उन्होंने 19 गेंद में 23 रन बनाने के साथ चौथे विकेट के लिए कोहली के साथ 41 रन की साझेदारी की। 

टॅग्स :केएल राहुलविराट कोहलीएबी डिविलियर्सएरॉन फिंचक्रिस गेलकिंग्स इलेवन पंजाबरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरIPL 2020

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या