आरसीबी ने आईपीएल से पहले ट्रेनिंग शुरू की

By भाषा | Updated: March 30, 2021 17:54 IST2021-03-30T17:54:44+5:302021-03-30T17:54:44+5:30

RCB started training before IPL | आरसीबी ने आईपीएल से पहले ट्रेनिंग शुरू की

आरसीबी ने आईपीएल से पहले ट्रेनिंग शुरू की

चेन्नई, 30 मार्च रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर ने नौ अप्रैल से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी चरण की तैयारियों के अंतर्गत मंगलवार को यहां नौ दिवसीय अनुकूलन शिविर शुरू किया।

स्पिनर युजवेंद्र चहल, तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज सहित 11 खिलाड़ियों ने क्रिकेट परिचालन निदेशक माइक हेसन और मुख्य कोच साइमन कैटिच के मार्गदर्शन में अपनी ट्रेनिंग शुरू की।

टीम के अन्य खिलाड़ी अपना सात दिन का पृथकवास समाप्त होने के बाद शिविर से जुड़ेंगे। कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए आईपीएल ने खिलाड़ियों के लिये यह अनिवार्य पृथकवास लगाया है।

टीम के कप्तान विराट कोहली गुरूवार को टीम से जुड़ेंगे। उनके भी अनिवार्य पृथकवास में रहने की संभावना है।

फ्रेंचाइजी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर का चेन्नई में ‘श्री रामचंद्र इस्ंटीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च’ की खेल सुविधाओं में नौ दिवसीय अनुकूलन शिविर शुरू हो गया है। ’’

इसमें कहा गया, ‘‘शिविर सभी खिलाड़ियों को अनुभवी कोचों और स्टाफ जैसे संजय बांगड़, श्रीराम श्रीधरन, एडम ग्रिफिथ, शंकर बासु और मालोलान रंगराजन के साथ काम करने का मौका प्रदान करेगा। ’’

रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर नौ अप्रैल को अपने अभियान की शुरूआत गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app