जाफर के इस्तीफे पर विवाद में रावत ने दिए जांच के आदेश

By भाषा | Updated: February 16, 2021 14:43 IST2021-02-16T14:43:59+5:302021-02-16T14:43:59+5:30

Rawat ordered an inquiry into the controversy over Jaffer's resignation | जाफर के इस्तीफे पर विवाद में रावत ने दिए जांच के आदेश

जाफर के इस्तीफे पर विवाद में रावत ने दिए जांच के आदेश

देहरादून, 16 फरवरी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य की सीनियर पुरूष क्रिकेट टीम के हेड कोच वसीम जाफर के इस्तीफे से उपजे विवाद में जांच के आदेश दिए हैं ।

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि क्रिकेट एसोसियेशन ऑफ उत्तराखंड के एक प्रतिनिधिमंडल के इस संबंध में मुख्यमंत्री से मिलने के बाद इस जांच के आदेश दिए गए ।

खिलाडियों के चयन में धार्मिक भेदभाव का आरोप लगने के बाद जाफर ने आठ फरवरी को उत्तराखंड की सीनियर पुरूष क्रिकेट टीम के हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app