Ravichandran Ashwin Retirement: 37 बार 05 विकेट, 268 लेफ्ट बल्लेबाज को भेजा पवेलियन?, घर में कभी कोई टेस्ट मैच मिस नहीं किया...

Ravichandran Ashwin Retirement: रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से तुरंत प्रभाव से संन्यास लेने का ऐलान करके क्रिकेट जगत को चौका दिया।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 18, 2024 12:36 IST

Open in App
ठळक मुद्देRavichandran Ashwin Retirement: रोहित शर्मा ने साफ किया कि फैसले का सम्मान करना होगा।Ravichandran Ashwin Retirement: गुलाबी गेंद टेस्ट के लिए रुकने के लिए मना लिया।Ravichandran Ashwin Retirement: अंतिम एकादश में शामिल किया।

Ravichandran Ashwin Retirement: भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने खुलासा किया कि भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पर्थ टेस्ट के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया था। यह रोहित ही थे जिन्होंने उन्हें एडिलेड में गुलाबी गेंद वाले टेस्ट के लिए रुकने के लिए मनाया और उन्हें अंतिम एकादश में शामिल किया। स्पिन-जादूगर के संन्यास के बारे में पूछे जाने पर रोहित ने कहा कि जब मैं पर्थ आया तो मैंने अश्विन के संन्यास के बारे में सुना, मैंने उन्हें गुलाबी गेंद टेस्ट के लिए रुकने के लिए मना लिया। शर्मा ने साफ किया कि फैसले का सम्मान करना होगा।

भारतीय कप्तान ने यह भी बताया कि अश्विन कल टीम छोड़ देंगे और स्वदेश वापस आ जाएंगे। रविचंद्रन अश्विन ने 37 बार पांच विकेट लिया। शेन वार्न भी 37 बार लिए हैं। 67 बार कारनामा मुथैया मुरलीधरन ने किया है। टेस्ट क्रिकेट में 268 बार बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया है। 11 बाद प्लेयर ऑफ द सीरीज पर कब्जा किया। मुथैया मुरलीधरन भी 11 बार कारनामा किया।

न्यूनतम 200 विकेट (50.7) के साथ टेस्ट में स्पिनर के लिए सर्वश्रेष्ठ एसआर है। चार बार उन्होंने एक टेस्ट में शतक बनाया और पांच विकेट लिए हैं, जो इयान बॉथम के पांच विकेट के बाद दूसरे स्थान पर है। घर पर कभी कोई टेस्ट मैच नहीं छोड़ा है। अश्विन ने भारत के लिये अनिल कुंबले (619 विकेट) के बाद सर्वाधिक 537 विकेट लिये हैं। वह क्लब क्रिकेट खेलते रहेंगे।

टॅग्स :रविचंद्रन अश्विनविराट कोहलीरोहित शर्माऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमटीम इंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या