मुंबई, 23 दिसंबर अभिनेता रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘‘83’’ को लद्दाख में 'मोबाइल थियेटर' (चलता-फिरता सिनेमाघर) में प्रदर्शित किया जाएगा।
यह फिल्म कपिल देव की कप्तानी में वर्ष 1983 क्रिकेट विश्वकप में भारत की जीत की पृष्ठभूमि में है।
फिल्म निर्देशक कबीर खान ने एक बयान में कहा, '' मेरी खुशी का ठिकाना नहीं हैं क्योंकि फिल्म ‘‘83’’ कल से लद्दाख में 'पिक्चरटाइम' के मोबाइल थियेटर में प्रदर्शित की जाएगी जो कि 11,562 फुट की ऊंचाई पर है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।