रणवीर सिंह की '83' ने पहले दिन 24.43 करोड़ रुपये की कमाई की

By भाषा | Updated: December 25, 2021 20:27 IST2021-12-25T20:27:45+5:302021-12-25T20:27:45+5:30

Ranveer Singh's '83' earns Rs 24.43 crore on day one | रणवीर सिंह की '83' ने पहले दिन 24.43 करोड़ रुपये की कमाई की

रणवीर सिंह की '83' ने पहले दिन 24.43 करोड़ रुपये की कमाई की

मुंबई, 25 दिसंबर बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म '83' ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 24.43 करोड़ रुपये की कमाई की।

कबीर खान द्वारा निर्देशित यह स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 1983 के क्रिकेट विश्व कप में कपिल देव की कप्तानी में भारत की जीत पर आधारित है, जिसमें भारत ने फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। फिल्म में अभिनेता रणवीर सिंह ने कपिल देव का किरदार निभाया है।

फिल्म का निर्माण रिलायंस इंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स ने किया है। कोविड-19 महामारी के कारण फिल्म की रिलीज को कई बार टाला गया था। इसके बाद आखिरकार यह फिल्म 24 दिसंबर शुक्रवार को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

आलोचकों ने भी '83' की सराहना की है।

रिलायंस इंटरटेनमेंट के मुताबिक '83' ने विभिन्न भाषाओं में रिलीज के जरिए 12.64 करोड़ रुपये कमाए जबकि विदेशों में रिलीज के जरिए 11.79 करोड़ रुपये की कमाई की।

फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के अलावा पंकज त्रिपाठी, ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू, साहिल खट्टर, एमी विर्क, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा और आर बद्री भी अहम भूमिकाओं में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app