रणजी ट्रॉफी: पहली बार 37 टीमें ले रही हैं हिस्सा, मुंबई ने 41 बार जीता है खिताब, जानिए टूर्नामेंट का इतिहास

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी के 85वें संस्करण की शुरुआत 1 नवंबर को हो चुकी है और ये 6 फरवरी 2019 तक खेला जाएगा, जानिए टूर्नामेंट का इतिहास

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: November 1, 2018 15:51 IST2018-11-01T15:50:38+5:302018-11-01T15:51:50+5:30

Ranji Trophy: 85th edition, 37 teams, Know interesting facts about this tournament | रणजी ट्रॉफी: पहली बार 37 टीमें ले रही हैं हिस्सा, मुंबई ने 41 बार जीता है खिताब, जानिए टूर्नामेंट का इतिहास

रणजी ट्रॉफी 2018 में 37 टीमें ले रही हैं हिस्सा

1 नवंबर से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी के 85वें संस्करण के साथ ही भारतीय घरेलू सीजन की शुरुआत हो गई है। रणजी ट्रॉफी 2018 में पहली बार 37 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जो 1 नवंबर 2018 से 6 फरवरी 2019 तक खेला जाएगा। इस बार रणजी ट्रॉफी में नौ नई टीमें खेल रही हैं जिनमें बिहार और पूर्वोत्तर की छह टीमें शामिल हैं।

रणजी ट्रॉफी का नाम नवानगर के राजा रणजीत सिंह विभाजी जडेजा के नाम पर पड़ा है, जो 1896 से 1902 तक इंग्लैंड के लिए 15 टेस्ट मैच खेले थे। 1934 में पहली बार रणजी ट्रॉफी का आयोजन किया गया था। 

रणजी ट्रॉफी 2018: इस सीजन में क्या है नया

इस बार पहली बार रणजी ट्रॉफी में भारत के लगभग सभी राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही हैं, साथ ही इसमें रेलवे और सर्विसज के रूप दो अखिल भारतीय टीमें भी खेल रही हैं। पिछले रणजी सीजन में 28 टीमों ने हिस्सा लिया था। 

इन 37 टीमों को चार ग्रुपों में बांटा गया है। एलीट ग्रुप ए और ग्रुप बी में सबसे मजबूत नौ-नौ टीमें, यानी कि कुल 18 टीमों हिस्सा ले रही हैं। वहीं एलीट ग्रुप सी में 10 टीमें शामिल हैं। वहीं नौ नई टीमें प्लेट ग्रुप में शामिल हैं। 

रणजी ट्रॉफी 2018: कैसा है इस बार का फॉर्मेट

एलीट ग्रुप ए और बी से कुल मिलाकर पांच टीमें, एलीट ग्रुप सी से दो और प्लेट ग्रुप से एक टीम क्वॉर्टर फाइनल के लिए क्वॉलिफाई करेगी, जो 15 जनवरी से शुरू होगा।

प्लेट ग्रुप की टॉप पर रहने वाली टीम को अगले सीजन के लिए एलीट ग्रुप सी में प्रमोट कर दिया जाएगा और इसी तरह एलीट ग्रुप सी की दो टॉप टीमें अगले सीजन के लिए एलीट ग्रुप ए और एलीट ग्रुप बी में प्रमोट हो जाएंगी।

रणजी ट्रॉफी 2018: किस ग्रुप में शामिल है कौन सी टीम

ग्रुप ए: विदर्भ (गत चैंपियन), मुंबई, कर्नाटक, गुजरात, सौराष्ट्र, बड़ौदा, छत्तीसगढ़, रेलवे और महाराष्ट्र

ग्रुप बी: तमिलनाडु, केरल, बंगाल, मध्य प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, आंध्र प्रदेश, हैदराबाद, हिमाचल प्रदेश

ग्रुप सी: त्रिपुरा, सर्विसेज, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, गोवा और असम। 

प्लेट ग्रुप डी: नौ नई टीमें: पूर्वोत्तर से छह टीमें अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम, बिहार, पुडुचेरी और उत्तराखंड।

रणजी ट्रॉफी: जानिए इसके इतिहास से जुड़े रोचक तथ्य

पहला टूर्नामेंट: 1934 (अब तक 84 टूर्नामेंट हो चुके हैं)

सर्वाधिक बार चैंपियन: मुंबई (41 बार)

गत चैंपियन: विदर्भ

सबसे ज्यादा रन: वसीम जाफर-10665 रन*

सबसे ज्यादा विकेट: राजेंद्र गोयल-637

सबसे ज्यादा शतक:  वसीम जाफर-36* 

सबसे ज्यादा बैटिंग औसत: विजय मर्चेंट-98.35

उच्चतम स्कोर:  भाऊसाहब बाबासाहेब निम्बालकर-443*

टीम का सबसे बड़ा स्कोर: हैदराबाद 944/6 vs आंध्र

टीम का सबसे कम स्कोर: हैदराबाद-21 vs राजस्थान

मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: अनिल कुंबले 99/16  केरल

एक सीजन में सर्वाधिक रन:वीवीएस लक्ष्मण-1415 रन vs हैदराबाद

एक सीजन में सर्वाधिक शतक:वीवीएस लक्ष्मण-8 शतक (1999/2000)

एक सीजन में सर्वाधिक विकेट: बिशन सिंह बेदी-64 विकेट (1974/75)

Open in app