Highlights211 गेंदों में बनाए 100 रन, जड़े 14 चौके और 2 छक्केरहाणे 108 रन बनाकर हैं नॉट आउट
रणजी ट्रॉफी 2022 में भारतीय टीम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने शानदार शतक जड़कर आलोचकों को करारा जवाब दिया है। गुरुवार को सौराष्ट्र के खिलाफ रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम को शुरुआती लगे झटकों से उबारा। रहाणे ने सरफराज खान के साथ मिलकर विकेट संभाला और स्कोर बोर्ड को भी आगे बढ़ाया। उन्होंने पहले 103 गेंद पर 10 चौके की मदद से 50 रन बनाए। इसके बाद धैर्यपूर्वक खेलते हुए 211 गेंदों में 100 रन भी पूरे किए।
अपनी शतकीय पारी में उन्होंने 14 चौके और 2 छक्के जड़े। वहीं खेल समाप्त होने तक रहाणे 108 रनों पर टिके हुए हैं। भारतीय टेस्ट टीम में खराब प्रदर्शन की वजह से बाहर होने की कगार पर पहुंचे अजिंक्य रहाणे रहाणे का यह शतक उनके लिए राहतभरा है। साउथ अफ्रीका में खेली गई सीरीज में लचर प्रदर्शन के बाद उनके उपर टीम से बाहर होने की तलवार लटक रही थी।
मालूम हो कि साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले रहाणे की उप-कप्तानी छीन ली गई थी। उन्होंने अब घरेलू मैच में शतकीय पारी खेलकर अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत कर लिया है। वहीं रहाणे के साथ मैदान पर टिके मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान 121 रन पर नाबाद हैं। दोनों बल्लेबाजों ने अपनी शतकीय पारी से मुंबई का स्कोर 3 विकेट पर 263 रनों पर पहुंचा दिया है।
टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज 1 रन बनाकर आउट हो गए थे। कप्तान के रूप में मुंबई का पहला विकेट 2 रनों पर गिर गया था। इसके बाद सलामी बल्लेबाज आकर्षित गोमल भी 8 रन बनाकर आउट हो गए थे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सचिन यादव 19 रन पर अपना विकेट गंवाया। सौराष्ट्र के कप्तान और तेज गेंदबाज जयदेव उनडकट, चेतन सकारिया और चिराग जानी ने एक-एक विकेट लिया।