रणजी ट्रॉफी: वरुण एरॉन की घातक गेंदबाजी, झारखंड-राजस्थान मैच में पहले दिन गिरे 15 विकेट

रांची में खेले जा रहे इस मैच में वरुण ने 22 रन देकर पांच विकेट झटके। वहीं, अजय यादव ने तीन विकेट हासिल किये।

By विनीत कुमार | Updated: November 20, 2018 19:28 IST2018-11-20T18:07:25+5:302018-11-20T19:28:13+5:30

ranji trophy 2018 round 3 jharkhand varun aaron takes 5 wickets as rajasthan all out on 100 runs | रणजी ट्रॉफी: वरुण एरॉन की घातक गेंदबाजी, झारखंड-राजस्थान मैच में पहले दिन गिरे 15 विकेट

वरुण एरॉन (फाइल फोटो)

Highlightsरणजी ट्रॉफी मैच में झारखंड की ओर से खेल रहे हैं वरुण एरॉनएरॉन की घातक गेंदबाजी के सामने झारखंड 100 पर ऑलआउटगोवा के खिलाफ हरियाणा अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाया

नई दिल्ली: वरुण एरॉन (22/5) की घातक गेंदबाजी की बदौलत झारखंड ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी के एलीट ग्रुप में राजस्थान को बैकफुट पर ला दिया है। हालांकि, दिन का खेल खत्म होने तक राजस्थान के तेज गेंदबाज तनवीर मशरत उल-हक (29/4) ने भी अपनी टीम को मुकाबले में बनाये रखने का मौका दे दिया। 

झारखंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 92 रनों पर पांच विकेट गंवा दिये हैं। इशांक जग्गी 68 गेंदों पर 44 रन बनाकर नाबाद हैं। जग्गी ने अपनी पारी में अब तक चार विकेट झटके हैं।

वरुण एरॉन ने ढाया कहर

इससे पहले झारखंड ने टॉस जीतकर पहले राजस्थान को बैटिंग के लिए बुलाया। राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही। उसके दोनों सलामी बल्लेबाज अमितकुमार गौतम और चेतन बिष्ट बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये। इसके बाद भी विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा और पूरी टीम 42.2 ओवर में 100 रनों पर सिमट गई। 

रांची में खेले जा रहे इस मैच में वरुण ने 22 रन देकर पांच विकेट झटके। वहीं, अजय यादव ने तीन विकेट हासिल किये। राजस्थान की ओर से आरबी बिश्नोई ने सबसे अधिक 33 रन बनाये जबकि कप्तान माहिपार लोमोरोर ने 20 रन बनाये।

कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ ने कर्नाटक को संभाला

ग्रुप-ए एलीट के मैच में कर्नाटक ने मुंबई के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट खोकर 263 रन बना लिये है। कर्नाटक की शुरुआत हालांकि खराब रही और पहले दो विकेट उसके 59 रनों पर गिर गये।

इसके बाद कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ (104 नाबाद) ने कौनायन अब्बास (64) के साथ खेलते हुए 104 रनों की साझेदारी कर कर्नाटक को संभाला। दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान श्रेयष गोपाल भी 47 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। मुंबई की ओर से सभी चार विकेट शिवम दुबे (32/4) ने झटके।

गोवा के खिलाफ हरियाणा का मध्यक्रम लड़खड़ाया

रोहतक में ग्रु-सी एलीट के एक मैच में हरियाणा ने गोवा के खिलाफ पहले दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट खोकर 263 रन बना लिये हैं। हरियाणा की ओर से हिमांशु राणा ने सबसे अधिक 86 रन बनाये। वहीं, गोवा की ओर से कृष्णा दास ने 69 रन देकर 5 विकेट झटके। लक्ष्य गर्ग को तीन सफलता मिली।

Open in app