रंजने, वाघ, केरकर आगामी घरेलू सत्र के लिये गोवा टीम में

By भाषा | Updated: August 19, 2021 13:17 IST2021-08-19T13:17:16+5:302021-08-19T13:17:16+5:30

Ranjane, Wagh, Kerkar in Goa squad for upcoming domestic season | रंजने, वाघ, केरकर आगामी घरेलू सत्र के लिये गोवा टीम में

रंजने, वाघ, केरकर आगामी घरेलू सत्र के लिये गोवा टीम में

हरफनमौला शुभम रंजने, तेज गेंदबाज श्रीकांत वाघ और विकेटकीपर बल्लेबाज एकनाथ केरकर आगामी घरेलू सत्र में गोवा टीम का हिस्सा होंगे । गोवा क्रिकेट संघ के सचिव विपुल फड़के ने यह जानकारी दी । 27 वर्ष के रंजने दाहिने हाथ के बल्लेबाज और मध्यम तेज गेंदबाज हैं । उन्होंने 12 प्रथम श्रेणी मैचों में 513 रन बनाये और पांच विकेट लिये हैं । बायें हाथ के गेंदबाज वाघ 64 मैचों में 1646 रन बना चुके हैं और 161 विकेट भी लिये हैं । वहीं केरकर ने मुंबई के लिये दो घरेलू मैच ही खेले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app
टॅग्स :Goa Cricket Association