विजय हजारे ट्रॉफी से पहले रमेश पोवार मुंबई के नये कोच

By भाषा | Updated: February 9, 2021 18:48 IST

Open in App

मुंबई, नौ फरवरी भारत के पूर्व आफ स्पिनर रमेश पवार को विजय हजारे ट्रॉफी से पहले मुंबई टीम का कोच बनाया गया है ।

मुंबई क्रिकेट संघ के सचिव संजय नाईक ने इसकी जानकारी दी ।

पूर्व घरेलू क्रिकेटर अमित पागनिस के इस्तीफे के बाद पवार को जिम्मा सौंपा गया । पागनिस ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के खराब प्रदर्शन के बाद यह फैसला लिया ।

भारत के लिये दो टेस्ट और 31 वनडे खेल चुके पवार भारतीय महिला टीम के पूर्व मुख्य कोच थे ।

विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के मैच जयपुर में खेले जायेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या