रमीज सोमवार को आधिकारिक रूप से पीसीबी अध्यक्ष का पद संभालेंगे

By भाषा | Updated: September 11, 2021 18:19 IST

Open in App

कराची, 11 सितंबर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा सोमवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नये अध्यक्ष का पद संभालेंगे ।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को यह घोषणा की कि गर्वनर बोर्ड की विशेष बैठक सोमवार को बुलाई गई है जिसमें पीसीबी के चुनाव आयुक्त जस्टिस (सेवानिवृत) शेख अजमत सईद चुनाव का संचालन करेंगे और बैठक की अध्यक्षता करेंगे ।

प्रधानमंत्री इमरान खान ने रमीज और वरिष्ठ ब्यूरोक्रेट असद अली को गर्वनर बोर्ड का नया सदस्य बनाया है । इमरान पीसीबी के मुख्य संरक्षक भी हैं । यह तय है कि रमीज को एहसान मनी की जगह पीसीबी का नया अध्यक्ष चुना जायेगा । मनी का कार्यकाल पिछले महीने समाप्त हो गया ।

पीसीबी ने कहा कि नये अध्यक्ष बैठक के बाद प्रेस से रूबरू होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या