राजनाथ ने क्रिकेट शब्दावली में की धामी की तारीफ

By भाषा | Updated: December 15, 2021 20:29 IST2021-12-15T20:29:14+5:302021-12-15T20:29:14+5:30

Rajnath praises Dhami in cricket terminology | राजनाथ ने क्रिकेट शब्दावली में की धामी की तारीफ

राजनाथ ने क्रिकेट शब्दावली में की धामी की तारीफ

देहरादून, 15 दिसंबर पुष्कर सिंह धामी को 'धाकड़ बल्लेबाज' बता चुके रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को एक बार फिर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में उनके प्रदर्शन की प्रशंसा के लिए क्रिकेट की शब्दावली का उपयोग किया।

यहां गुनियाल गांव में बनने वाले ​सैन्यधाम के शिलान्यास के मौके पर सिंह ने कहा, ‘‘जब मैं पिछली बार उत्तराखंड आया था तो मैंने उन्हें एक धाकड़ बल्लेबाज बताया था लेकिन इस बार यहां आने से पहले जब मैं छोटी सी अवधि में उनके द्वारा किए गए कार्यो की सूची देख रहा था तो मैं कहना चाहता हूं कि वह न केवल धाकड़ बल्लेबाज हैं बल्कि एक अच्छे गेंदबाज भी हैं जो पलक झपकते ही अपने विरोधी को क्लीन बोल्ड कर सकते हैं।’’

केंद्रीय मंत्री ने पिछली दो बार भी धामी की प्रशंसा क्रिकेट के शब्दावली में की थी। एक बार धामी को धाकड़ बल्लेबाज बताने के अलावा दूसरी बार सिंह ने उन्हें महेंद्र सिंह धोनी की तरह अच्छा 'फिनिशर' बताया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app