RR vs GT: गुजरात टाइंटस की राजस्थान रॉयल पर बड़ी जीत, जयपुर में 9 विकेट से हराकर पिछला हिसाब बराबर किया

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइंटस के सामने 119 रनों का आसान लक्ष्य दिया था, जिसे जीटी ने 1 विकेट खोकर 13.5 ओवर में हासिल कर लिया।

By रुस्तम राणा | Updated: May 5, 2023 23:25 IST

Open in App
ठळक मुद्देRR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए GT के सामने 119 रनों का आसान लक्ष्य रखा थाजिसे गुजरात टाइंटस ने 1 विकेट खोकर 13.5 ओवर में हासिल कर लियाGT 10 मैचों में 7 जीत में मिले 14 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर बरकरार

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 48वें मैच में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ ही जीटी ने आरआर से अपनी पिछली हार का हिसाब बराबर किया। इससे पहले दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद में खेले गए पिछले मुकाबले में गुजरात को राजस्थान रॉयल्स के हाथों 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।  

शुक्रवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइंटस के सामने 119 रनों का आसान लक्ष्य दिया था, जिसे जीटी ने 1 विकेट खोकर 13.5 ओवर में हासिल कर लिया। गुजरात की इस जीत में जहां गेंदबाजी में राशिद खान और बल्लेबाजी में शीर्ष क्रम के तीनों बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा।

राशिद ने 4 ओवर में 14 रन खर्च करके 3 विकेट लेने में सफल रहे, तो वहीं सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (41) और ऋद्धिमान साहा (36 नाबाद) के अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या (39) ने रन बनाए। साहा और पांड्या नाबाद रहे। पांडया ने महज 15 गेंदो का सामना करते हुए 3 छक्के और 3 छक्कों के साथ 39 रन बनाए। 

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीटी की गेंदबाजी बेहद कसी हुई रही। जीटी के गेंदबाजों के आगे आरआर की कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी। कप्तान संजू सैमसन ने सर्वाधिक 20 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली। उनके बाद बोल्ट ने 15 रन, जायसवाल ने 14 रन और पडिक्कल ने 12 रनों की पारी खेली। शेष बल्लेबाज शेष सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। जिससे टीम का स्कोर 20 ओवर में दस विकेट के नुकसान पर 118 रन ही बन सका। 

गुजरात टाइटंस में राशिद खान के अलावा नूर अहमद ने 3 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लेने में सफल रहे। शमी, पांड्या और जोशुआ लिटिल को एक-एक विकेट हाथ लगा। इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस 10 मैचों में 7 जीत में मिले 14 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर बरकरार है। जबकि आरआर 10 में 5 जीत के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है।

टॅग्स :आईपीएल 2023गुजरात टाइटन्सराजस्थान रॉयल्स
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या