राजस्थान रॉयल्स ने मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनल्ड से अलग होने का फैसला किया

By भाषा | Updated: February 21, 2021 18:00 IST2021-02-21T18:00:18+5:302021-02-21T18:00:18+5:30

Rajasthan Royals decide to part with head coach Andrew McDonald | राजस्थान रॉयल्स ने मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनल्ड से अलग होने का फैसला किया

राजस्थान रॉयल्स ने मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनल्ड से अलग होने का फैसला किया

जयपुर, 21 फरवरी आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनल्ड से आपसी सहमति के बाद अलग होने का फैसला किया।

इंडियन प्रीमियर लीग के शुरूआती चरण का खिताब जीतने वाली राजस्थान की टीम ने घोषणा की कि उन्होंने जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर ट्रेवर पेनी को आगामी सत्र के लिये मुख्य सहायक कोच नियुक्त है।

राजस्थान रॉयल्स के मुख्य परिचालन अधिकारी जेक लुश मेक्रम ने फ्रेंचाइजी की प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘राजस्थान रॉयल्स में हर कोई एंड्रयू को आईपीएल के 13वें सत्र में प्रयासों के लिये शुक्रिया करना चाहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app