राजस्थान रॉयल्स ने नया ग्रुप सीईओ नियुक्त किया

By भाषा | Updated: January 15, 2021 14:09 IST2021-01-15T14:09:03+5:302021-01-15T14:09:03+5:30

Rajasthan Royals appointed new group CEO | राजस्थान रॉयल्स ने नया ग्रुप सीईओ नियुक्त किया

राजस्थान रॉयल्स ने नया ग्रुप सीईओ नियुक्त किया

नयी दिल्ली, 15 जनवरी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार को माइक फोर्डहैम को अपना ग्रुप मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त करने की घोषणा की।

मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार फोर्डहैम को दुनिया भर में शीर्ष खेल संस्थाओं के साथ काम करने का 16 वर्ष से ज्यादा का अनुभव है और वह आईएमजी टीम का अहम हिस्सा थे। आईएमजी ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से आईपीएल शुरू करने के दौरान टूर्नामेंट अधिकार खरीदे थे।

इसके मुताबिक उन्होंने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के लिये ‘द हंड्रेड’ बनाने में भी अगुआई की थी।

राजस्थान रॉयल्स ने यह भी कहा कि इसके मुख्य निवेशक ‘एमर्जिंग मीडिया आईपीएल लिमिटेड’ ने अपनी हिस्सेदारी भी बढ़ा दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app