नॉटिंघम, छह अगस्त भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन का खेल भी बारिश के कारण जल्दी समाप्त कर दिया गया।
बारिश के कारण जब दिन का खेल समाप्त करने का निर्णय किया गया तब इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 25 रन बनाये थे।
भारत ने इससे पहले अपनी पहली पारी में 278 रन बनाकर 95 रन की बढ़त हासिल की थी। इस तरह से वह अब भी इंग्लैंड से 70 रन आगे है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।