बारिश से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे दिन के खेल की शुरूआत में विलंब

By भाषा | Updated: December 27, 2021 14:25 IST2021-12-27T14:25:52+5:302021-12-27T14:25:52+5:30

Rain delays start of second day's play between India and South Africa | बारिश से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे दिन के खेल की शुरूआत में विलंब

बारिश से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे दिन के खेल की शुरूआत में विलंब

सेंचुरियन, 27 दिसंबर लगातार हो रही बूंदाबांदी के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन सोमवार को खेल की शुरूआत में विलंब हुआ ।

रात भर बारिश के बाद सुबह बूंदाबांदी के कारण हालात और खराब हो गए ।

पहले दिन के खेल के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 272 रन था । केएल राहुल 248 गेंद में 122 रन बनाकर और अजिंक्य रहाणे 81 गेंद में 40 रन बनाकर खेल रहे थे । सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 60 रन बनाकर आउट हुए । कप्तान विराट कोहली ने 94 गेंद में 35 रन बनाये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app