नयी दिल्ली, दो नवंबर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के खिलाफ सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणियां कर रहे लोगों पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि ये लोग नफरत से भरे हैं।
उन्होंने कोहली का समर्थन किया और कहा कि वह ऐसे लोगों को माफ करें और टीम की रक्षा करें।
कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, ‘‘प्रिय विराट, ये लोग नफरत से भरे हुए हैं क्योंकि इन्हें कोई प्यार नहीं देता। इन्हें माफ करिये। टीम की रक्षा करिये।’’
राहुल गांधी ने यह टिप्पणी उस वक्त की है, जब टी-20 विश्व कप के शुरुआती दो मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम की करारी हार के बाद से विरोट कोहली को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है और सोशल मीडिया में कई लोगों ने उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।