T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच राहुल द्रविड़, टी20 विश्व कप के बीच बीसीसीआई ने किया ऐलान

Rahul Dravid, Team India Coach: राहुल द्रविड़ ने हाल ही में दुबई में आईपीएल फाइनल के मौके पर बीसीसीआई के आला अधिकारियों से बात की थी।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 3, 2021 21:46 IST2021-11-03T21:09:43+5:302021-11-03T21:46:49+5:30

​​​​​​​Rahul Dravid Team India Coach T20 World Cup has been officially appointed head coach of the Indian Men's cricket team | T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच राहुल द्रविड़, टी20 विश्व कप के बीच बीसीसीआई ने किया ऐलान

भारत के पूर्व महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण एक बार फिर एनसीए प्रमुख के पद की दौड़ में हैं।

Highlightsटीम गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे और क्षेत्ररक्षण कोच अभय शर्मा पहले ही आवेदन कर चुके हैं।एक बार फिर आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद पद संभालने के लिये कहा था। भारतीय क्रिकेट के नये दौर की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से होगा।

Rahul Dravid, Team India Coach: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा कि महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। समझा जाता है कि वह बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह की पहली और एकमात्र पसंद हैं।

इस घोषणा की पूरी उम्मीद थी क्योंकि इस महान बल्लेबाज को बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों ने राजी कर लिया था। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख के तौर पर काम कर रहे द्रविड़ को भारत में 2023 में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप तक दो साल के लिये इस पद पर नियुक्त किया है।

बीसीसीआई की मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, ‘क्रिकेट सलाहकार समिति ने बुधवार को सर्वसम्मति से राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया (सीनियर पुरुष टीम) का मुख्य कोच नियुक्त किया। इस समिति में सुलक्षणा नायक और आर पी सिंह शामिल हैं। पूर्व भारतीय कप्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू श्रृंखला से इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।’

बीसीसीआई ने 26 अक्टूबर को इस पद के लिये आवेदन मंगाये थे क्योंकि निर्वतमान रवि शास्त्री का कार्यकाल आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद समाप्त हो रहा है। द्रविड़ ने कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया जाना बहुत सम्मान की बात है और मैं इस जिम्मेदारी के लिये तैयार हूं। ’’

उन्होंने साथ ही मौजूदा भारतीय टीम को यहां तक पहुंचाने के लिये अपने पूर्ववर्ती शास्त्री को उनकी भूमिका के लिये शुक्रिया किया। उन्होंने कहा, ‘‘शास्त्री के मार्गदर्शन में टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और मैं उम्मीद करता हूं कि टीम के साथ काम करते हुए मैं इसे आगे ले जाऊंगा। ’’

Open in app