द्रविड़ ने किया साफ- नहीं गए थे पाक ड्रेसिंग रूम में, बीसीसीआई की इनामी राशि में अंतर से भी खुश नहीं

द्रविड़ ने बीसीसीआई से अपील की है सभी स्टाफ को एक समान राशि मिलनी चाहिए।

By विनीत कुमार | Updated: February 6, 2018 16:06 IST2018-02-06T16:03:46+5:302018-02-06T16:06:52+5:30

rahul dravid says he did not go to pakistan dressing room questions disparity in prize money | द्रविड़ ने किया साफ- नहीं गए थे पाक ड्रेसिंग रूम में, बीसीसीआई की इनामी राशि में अंतर से भी खुश नहीं

राहुल द्रविड़ प्रेस कॉन्फ्रेंस

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि वह पाकिस्तानी टीम के ड्रेसिंग रूम में नहीं गए थे लेकिन मैच के बाद पाक टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी से मिलकर उनकी प्रशंसा जरूर की।

द्रविड़ ने यह बात सोमवार को टीम के साथ मुंबई लौटने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। द्रविड़ के एक पत्रकार के सवाल पर कहा, 'मैं ड्रेसिंग रूम में नहीं गया। उनके पास बाएं हाथ के एक तेज गेंदबाज हैं और बहुत टैलेंटेड हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में वाकई बहुत अच्छी गेंदबाजी की। इसलिए मैंने उन्हें बधाई दी। मैं उनसे उनके ड्रेसिंग रूम से बाहर मिला और कहा कि आपने टूर्नामेंट में अच्छा किया। यह अच्छा है। एक कोच के तौर पर नए टैलेंट को देखना अच्छा लगता है।'

द्रविड़ ने साथ ही एक इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में वर्ल्ड कप जीतने के बाद बीसीसीआई की ओर से अलग-अलग इनामी राशि की हुई घोषणा पर भी असहमति जताई है। द्रविड़ ने कहा कि उनके लिए यह काफी अजीब है कि वर्ल्ड कप जीतने के बाद सारी बातें उनके बारे में हो रही हैं। द्रविड़ के अनुसार खिलाड़ियों के साथ-साथ स्पोर्ट स्टाफ ने भी टीम को सफल बनाने के लिए उतनी ही मेहनत की है। 

द्रविड़ ने बीसीसीआई से अपील की है सभी स्टाफ को एक समान राशि मिलनी चाहिए। द्रविड़ ने सहयोगी स्टाफ की तारीफ करते हुए कहा कि इस जीत में सभी बराबरी के हिस्सेदार हैं। 

बता दें कि पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में हराकर भारत ने चौथी बार खिताब अपने नाम किया। इसके बाद बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ को 50 लाख रुपये और खिलाड़ियों को 30-30 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की थी। साथ ही बीसीसीआई ने स्पोर्ट स्टाफ को 20 लाख रुपये देने की घोषणा की है।

Open in app