रहाणे ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट से पहले मिताली एंड कंपनी को दिये बल्लेबाजी टिप्स

By भाषा | Published: June 14, 2021 05:21 PM2021-06-14T17:21:06+5:302021-06-14T17:21:06+5:30

Rahane gave batting tips to Mithali & Co before the Test against England | रहाणे ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट से पहले मिताली एंड कंपनी को दिये बल्लेबाजी टिप्स

रहाणे ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट से पहले मिताली एंड कंपनी को दिये बल्लेबाजी टिप्स

googleNewsNext

नयी दिल्ली, 14 जून पिछले सात साल में पहला टेस्ट खेलने जा रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले पुरूष टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने महत्वपूर्ण टिप्स दिये हैं जिनमें शरीर के पास खेलना, मानसिक पहलू पर काम करना और छोटे लक्ष्य बनाना शामिल है ।

करीबी सूत्रों के अनुसार रहाणे से महिला टीम के मुख्य कोच रमेश पवार ने बल्लेबाजों के लिये एक सत्र का आग्रह किया था ।

सूत्र ने कहा ,‘‘ रमेश और अजिंक्य साथ खेल चुके हैं । चूंकि हमारी लड़कियां सात साल बाद टेस्ट खेल रही हैं तो कोच को लगा कि सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में से एक रहाणे के साथ सत्र उपयोगी होगा ।’’

एक सीनियर अधिकारी ने कहा ,‘‘ यह 50 मिनट का जूम सत्र था और जब दोनों टीमें मुंबई में पृथकवास पर थी, तब इसका आयोजन किया गया था ।’’

मैच बुधवार से शुरू होगा ।

समझा जाता है कि कप्तान मिताली राज, उपकप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और सभी बल्लेबाजों ने रहाणे से टेस्ट बल्लेबाजी के बारे में बात की ।

सूत्र ने कहा ,‘‘ अजिंक्य ने उन्हें कहा कि पारी की शुरूआत में ज्यादा ड्राइव लगाने से बचें क्योंकि ब्रिटेन में गेंद बहुत स्विंग लेती है । उन्होंने बल्लेबाजों को गेंद को शरीर के करीब खेलने की सलाह दी ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ उनका मानना है कि स्विंग के कारण कवर ड्राइव खेलने का लालच होगा लेकिन शुरूआत में इस स्ट्रोक से बचना चाहिये ।’’

रहाणे का मानना है कि एक टेस्ट पारी की नींव बड़े नहीं बल्कि छोटे लक्ष्यों पर टिकी होनी चाहिये । सूत्र ने कहा ,‘‘ उन्होंने बल्लेबाजों को कहा कि पहले 15, फिर 25 और फिर 30 रन , ऐसे लक्ष्य बनाने चाहिये ।’’

हरमनप्रीत ने बल्लेबाजों की मानसिकता को लेकर भी सवाल पूछा । सूत्र ने कहा ,‘‘ अजिंक्य ने कहा कि साझेदारी चलते समय स्विच आन और आफ होना चाहिये । आपस में बात करो, कॉफी पियो या मालिश करवा लो । कुछ समय खेल से इतर रहना जरूरी है ताकि खेलते समय पूरा फोकस रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app