रविचंद्रन अश्विन को टीम में बनाए रखेगा किंग्स इलेवन पंजाब

अश्विनी की अगुवाई में किंग्स इलेवन ने पिछले दो सत्र में शुरुआती चरण में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन दोनों अवसरों पर टीम बाद में लय खो बैठी तथा 2018 में सातवें और 2019 में छठे स्थान पर रही।

By भाषा | Published: October 14, 2019 08:52 PM2019-10-14T20:52:29+5:302019-10-14T20:52:29+5:30

R Ashwin to stay at KXIP, not to be traded with Delhi Capitals | रविचंद्रन अश्विन को टीम में बनाए रखेगा किंग्स इलेवन पंजाब

रविचंद्रन अश्विन को टीम में बनाए रखेगा किंग्स इलेवन पंजाब

googleNewsNext

किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया ने सोमवार को कहा कि उनकी फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों की अदला-बदली में रविचंद्रन अश्विन को दिल्ली कैपिटल्स को नहीं सौंपने का फैसला किया है। पता चला है कि नव नियुक्त मुख्य कोच अनिल कुंबले चाहते हैं कि अश्विन टीम के साथ बने रहें जो पिछले दो सत्र में कप्तान थे।

वाडिया ने  कहा, ‘‘(किंग्स इलेवन पंजाब के) बोर्ड ने पुनर्विचार किया और उसे अहसास हुआ कि अश्विन टीम का अहम हिस्सा हैं। दिल्ली कैपिटल्स के साथ चर्चा हुई थी लेकिन इन चर्चाओं का कोई परिणाम नहीं निकला। वह जिस तरह से क्रिकेट खेलते हैं और उनका प्रदर्शन सब कुछ बयां करता है।’’

अश्विनी की अगुवाई में किंग्स इलेवन ने पिछले दो सत्र में शुरुआती चरण में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन दोनों अवसरों पर टीम बाद में लय खो बैठी तथा 2018 में सातवें और 2019 में छठे स्थान पर रही।

Open in app