IPL 2019 Purple Cap Holder: इमरान ताहिर ने किया 'पर्पल कैप' पर कब्जा, जानिए टॉप-5 गेंदबाज

IPL 2019 Purple Cap Holder: चेन्नई सुपर किंग्स के इस गेंदबाज ने 17 मैचों में 431 रन देकर 26 शिकार किए। इस दौरान ताहिर ने 2 बार एक पारी में 4 शिकार भी किए। 

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 12, 2019 11:50 PM2019-05-12T23:50:54+5:302019-05-12T23:52:38+5:30

Purple cap url: IPL 2019 Purple cap winner: Top Bowler, most wicket taker, best bowling performance in IPL Season 12 | IPL 2019 Purple Cap Holder: इमरान ताहिर ने किया 'पर्पल कैप' पर कब्जा, जानिए टॉप-5 गेंदबाज

IPL 2019 Purple Cap Holder: इमरान ताहिर ने किया 'पर्पल कैप' पर कब्जा, जानिए टॉप-5 गेंदबाज

googleNewsNext

आईपीएल सीजन-12 में इमरान ताहिर विकेट चटकाने के मामले में नंबर-1 गेंदबाज रहे। इसी के साथ इस सत्र में पर्पल कैप ताहिर के नाम हो गई। इस बॉलर ने फाइनल मुकाबले में 23 रन देकर 2 विकेट झटके और इसी के साथ वह कगीसो रबाडा (25 विकेट) को पछाड़ नंबर-1 बॉलर बन गए। आइए, जानते हैं टॉप-5 गेंदबाजों के नाम...

1) इमरान ताहिर- चेन्नई सुपर किंग्स के इस गेंदबाज ने 17 मैचों में 431 रन देकर 26 शिकार किए। इस दौरान ताहिर ने 2 बार एक पारी में 4 शिकार भी किए। 

2) कगीसो रबाडा- दिल्ली कैपिटल्स के इस युवा गेंदबाज ने 12 मैचों में कुल 282 गेंदें फेंकी। इस दौरान रबाडा को कुल 25 सफलता हाथ लगी। रबाडा ने ताहिर के ही बराबर पारी में 2 बार 4 विकेट झटके।

3) दीपक चहर- चेन्नई सुपर किंग्स के इस बॉलर ने 17 मैचों में 482 रन देकर 22 विकेट झटके। इस दौरान दीपक ने कुल 387 गेंदें फेंकी।

4) श्रेयस गोपाल- राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी ने 14 मुकाबलों में 347 रन देकर 20 विकेट झटके। इस दौरान श्रेयस ने 288 डिलीवरी कीं।

5) जसप्रीत बुमराह-मुंबई इंडियंस के इस करिश्माई बॉलर ने फाइनल मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई। बुमराह ने 16 मैचों में 19 शिकार किए।

IPL 2019 Purple Cap Holder:

अब तक ये खिलाड़ी अपने नाम कर चुके पर्पल कैप:

2008- सोहेल तनवीर, राजस्थान रॉयल्स (22 विकेट/ 11 मैच)

2009- रुद्र प्रताप सिंह, डेक्कन चार्जर्स (23 विकेट/ 16 मैच)

2010- प्रज्ञान ओझा, डेक्क्न चार्जर्स (21 विकेट/ 16 मैच)

2011- लसिथ मलिंगा, मुंबई इंडियंस (28 विकेट/ 16 मैच)

2012- मोर्ने मोर्कल, दिल्ली डेयरडेविल्स (25 विकेट/ 16 मैच)

2013- ड्वेन ब्रावो, चेन्नई सुपर किंग्स (32 विकेट/ 18 मैच)

2014- मोहित शर्मा, चेन्नई सुपर किंग्स (23 विकेट/ 16 मैच)

2015- ड्वेन ब्रावो, चेन्नई सुपर किंग्स (24 विकेट/ 16 मैच)

2016- भुवनेश्वर कुमार, सनराइजर्स हैदराबाद (23 विकेट/ 17 मैच)

2017- भुवनेश्वर कुमार, सनराइजर्स हैदराबाद (26 विकेट/ 14 मैच)

2018- एंड्रू टाई, किंग्स इलेवन पंजाब (24 विकेट/ 14 मैच)

2019- इमरान ताहिर, चेन्नई सुपर किंग्स (26 विकेट/ 17 मैच)

Open in app