पूरन के शानदार प्रदर्शन से नार्दर्न वारियर्स ने अबु धाबी टी10 में बांग्ला टाइगर्स को हराया

By भाषा | Updated: February 1, 2021 11:51 IST2021-02-01T11:51:13+5:302021-02-01T11:51:13+5:30

Puran's brilliant performance saw the Northern Warriors defeat the Bangla Tigers in Abu Dhabi T10 | पूरन के शानदार प्रदर्शन से नार्दर्न वारियर्स ने अबु धाबी टी10 में बांग्ला टाइगर्स को हराया

पूरन के शानदार प्रदर्शन से नार्दर्न वारियर्स ने अबु धाबी टी10 में बांग्ला टाइगर्स को हराया

अबुधाबी, एक फरवरी निकोलस पूरन के 26 गेंद में 89 रन की मदद से नार्दर्न वारियर्स ने अबु धाबी टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट में बांग्ला टाइगर्स को 30 रन से हरा दिया ।

जायेद क्रिकेट स्टेडियम पर छक्कों की बौछार के बीच पूरन ने 12 छक्के और तीन चौके लगाये । उनकी टीम ने चार विकेट पर 162 रन बनाये जो टूर्नामेंट का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है ।

बांग्ला टाइगर्स के लिये कप्तान आंद्रे फ्लेचर ने 28 गेंद में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 53 रन बनाये । यूएई के चिराग सूरी 42 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन उनकी टीम दस ओवर में तीन विकेट पर 132 रन ही बना सकी ।

पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे गए वारियर्स के लिये वसीम मोहम्मद ने पहले ही ओवर में मोहम्मद इरफान को दो छक्के लगाकर 17 रन लिये । दूसरे ओवर में मुजीब उर रहमान ने वसीम को आउट कर दिया । इसके बाद पूरन बल्लेबाजी के लिये आये । उन्होंने चौथे ओवर में कैस अहमद को तीन छक्के और एक चौका लगाया । वहीं छठे ओवर में इरफान को लगातार तीन छक्के जड़े ।

दूसरी ओर लैंडल सिमंस 41 रन बनाकर आउट हुए । करीम जे ने ही पूरन की पारी का भी अंक किया ।

जवाब में टाइगर्स की शुरूआत खराब रही और तीसरी ही गेंद पर वहाब रियाज ने जॉनसन चार्ल्स को आउट कर दिया । फ्लेचर खुलकर खेलते रहे लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं मिला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app