पीएसएल नौ जून से अबुधाबी में बहाल होगी

By भाषा | Updated: June 3, 2021 19:25 IST2021-06-03T19:25:02+5:302021-06-03T19:25:02+5:30

PSL will be restored in Abu Dhabi from June 9 | पीएसएल नौ जून से अबुधाबी में बहाल होगी

पीएसएल नौ जून से अबुधाबी में बहाल होगी

अबुधाबी, तीन जून पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) नौ जून से यहां बहाल होगी जिसे तीन महीने पहले कराची में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में कोविड-19 संक्रमण के मामले मिलने के बाद स्थगित कर दिया गया था।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गुरूवार को कहा कि चौथे स्थान पर चल रही लाहौर कलंदर टूर्नामेंट के 15वें मैच में तीसरे स्थान की इस्लामाबाद यूनाईटेड से भिड़ेगी।

फाइनल मुकाबला 24 जून को खेला जायेगा।

पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे से पहले टूर्नामेंट को खत्म करने के लिये छह डबल हेडर (एक दिन में दो मुकाबले) होंगे जिसमें से पांच शुरूआती दौर के जबकि छठा 21 जून को क्वालीफायर और पहले एलिमिनेटर के बीच खेला जायेगा।

बोर्ड ने एक बयान में कहा, ‘‘पाकिस्तान सुपर लीग के बचे हुए मैच नौ से 24 जून तक अबुधाबी में खेले जायेंगे जो पाकिस्तान की पुरूष टीम के 25 जून को मैनचेस्टर के लिये रवाना होने से पहले होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app