Pakistan Super League 2023: प्लेऑफ में इस्लामाबाद युनाइटेड, क्वेटा ग्लेडिएटर्स को दो विकेट से हराया, यहां जानें आखिर ओवर की कहानी

psl Pakistan Super League 2023: पीएसएल का फाइनल मुकाबला 19 मार्च खेला जाएगा। क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 179 रन बनाए।

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 6, 2023 03:52 PM2023-03-06T15:52:36+5:302023-03-06T15:53:59+5:30

psl Pakistan Super League 2023 Islamabad United won 2 wkts playoffs Quetta Gladiators Fazalhaq Farooqi Player of the Match last over story see video | Pakistan Super League 2023: प्लेऑफ में इस्लामाबाद युनाइटेड, क्वेटा ग्लेडिएटर्स को दो विकेट से हराया, यहां जानें आखिर ओवर की कहानी

इस्लामाबाद युनाइटेड तीन गेंद पहले मारी बाजी ली।

googleNewsNext
Highlightsइस्लामाबाद युनाइटेड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में जगह बना ली।इस्लामाबाद युनाइटेड तीन गेंद पहले मारी बाजी ली। 20 ओवर में 8 विकेट पर 183 रन बनाकर बाजी मार ली।

psl Pakistan Super League 2023: पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2023 का रोमांच जारी है। इस्लामाबाद युनाइटेड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में जगह बना ली। पीएसएल का फाइनल मुकाबला 19 मार्च खेला जाएगा। क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 179 रन बनाए।

जवाब में इस्लामाबाद युनाइटेड तीन गेंद पहले मारी बाजी ली। 20 ओवर में 8 विकेट पर 183 रन बनाकर बाजी मार ली। फजलहक फारुकी ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए। फजलहक फारुकी प्लेयर ऑफ द मैच रहे। अंतिम ओवर की कहानी काफी रोमांच है। 

 हरफनमौला फहीम अशरफ ने आखिरी ओवर में लगातार तीन चौके लगाये जिसकी मदद से इस्लामाबाद युनाइटेड ने क्वेटा ग्लेडिएटर्स को दो विकेट से हराकर पाकिस्तान सुपर लीग के प्लेआफ में प्रवेश कर लिया । क्वेटा ने छह विकेट पर 179 रन बनाये थे जिसके जवाब में इस्लामाबाद को आखिरी ओवर में नौ रन चाहिये थे।

अशरफ 39 रन बनाकर नाबाद रहे जिन्होंने तेज गेंदबाज ओडियन स्मिथ को पहली तीन गेंद पर तीन चौके लगाये। इस्लामाबाद ने तीन गेंद बाकी रहते आठ विकेट पर 183 रन बनाये । इस्लामाबाद की यह सात मैचों में पांचवीं जीत है और वह लाहौर कलंदर्स के बाद दूसरे स्थान पर है । कलंदर्स प्लेआफ के लिये क्वालीफाई करने वाली पहली टीम थी।

वहीं क्वेटा सात मैचों में महज दो अंक लेकर बाहर होने की कगार पर है । क्वेटा के लिये नजीबुल्लाह जदरान ने 34 गेंद में 59 रन बनाये जबकि मोहम्मद नवाज ने 44 गेंद में 52 रन की पारी खेली । वहीं इस्लामाबाद के लिये कोलिन मुनरो ने 29 गेंद में 63 रन बनाये जिसमें चार छक्के और पांच चौके शामिल थे।

Open in app