पीएसएल 20 फरवरी से, फाइनल 22 मार्च को

By भाषा | Updated: January 8, 2021 22:00 IST2021-01-08T22:00:28+5:302021-01-08T22:00:28+5:30

PSL from 20 February, final on 22 March | पीएसएल 20 फरवरी से, फाइनल 22 मार्च को

पीएसएल 20 फरवरी से, फाइनल 22 मार्च को

कराची, आठ जनवरी पाकिस्तान सुपर लीग का छठा सत्र 20 फरवरी से यहां शुरू होगा जिसमें 30 दिन के भीतर छह टीमें 34 मैच खेलेंगी ।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि फाइनल 22 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम पर खेला जायेगा ।

कोरोना महामारी के कारण मैच कराची और लाहौर में ही खेले जायेंगे ।

विदेशी खिलाड़ियों को 15 फरवरी तक पाकिस्तान पहुंचने के लिये कहा गया है जिन्हें कोरोना जांच नेगेटिव आने के सर्टिफिकेट भी लाने होंगे ।

पीसीबी ने कहा कि दर्शकों को मैदान में आने की अनुमति देने पर टूर्नामेंट करीब आने पर फैसला लिया जायेगा ।

पहले मैच में क्वेटा ग्लेडिएटर्स का सामना कराची किंग्स से होगा । टूर्नामेंट के लिये खिलाड़ियों का ड्राफ्ट 10 जनवरी को निकाला जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app