प्रियम गर्ग बने मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश के कप्तान

By भाषा | Updated: December 11, 2020 21:37 IST2020-12-11T21:37:14+5:302020-12-11T21:37:14+5:30

Priyam Garg became captain of Uttar Pradesh for Mushtaq Ali Trophy | प्रियम गर्ग बने मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश के कप्तान

प्रियम गर्ग बने मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश के कप्तान

लखनऊ, 11 दिसंबर बल्लेबाज प्रियम गर्ग को सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश का कप्तान नियुक्त किया गया है।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के मुख्य परिचालन अधिकारी दीपक शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि चयन समिति ने 20 साल के बल्लेबाज प्रियम गर्ग को आगामी सैयद मुश्ताक अली टी-20 चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश सीनियर टीम का कप्तान चुना है।

उन्होंने बताया कि लेग स्पिनर करण शर्मा को उप कप्तान बनाया गया है।

हालांकि बीसीसीआई ने अभी सैयद मुश्ताक़ अली टी-20 चैंपियनशिप का कोई कार्यक्रम घोषित नहीं किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app