पृथ्वी करेंगे रणजी ट्राफी में मुंबई की अगुवाई

By भाषा | Updated: December 29, 2021 20:12 IST

Open in App

मुंबई, 29 दिसंबर सलामी बल्लेबाज पृथ्वी सॉव रणजी ट्राफी के पहले दो मैचों में मुंबई की क्रिकेट टीम की अगुवाई करेंगे।

मुंबई 41 बार का रणजी चैंपियन हैं और उसे इस बार नौ टीमों के एलीट ग्रुप सी में रखा गया है। वह अपना पहला मैच 13 जनवरी से महाराष्ट्र के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद वह कोलकाता में 20 जनवरी से दिल्ली का सामना करेगा।

युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान, अरमान जाफर, आकर्षित गोमेल और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य तारे को 20 सदस्यीय टीम में जगह मिली है।

तेज गेंदबाजी आलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर को भी टीम में लिया गया है।

टीम इस प्रकार है :

पृथ्वी सॉव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, आकर्षित गोमेल, अरमान जाफर, सरफराज खान, सचिन यादव, आदित्य तारे (विकेटकीपर), हार्दिक तमोर (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अमन खान, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, प्रशांत सोलंकी, शशांक अटारडे, धवल कुलकर्णी, मोहित अवस्थी, प्रिंस बडियानी, सिद्धार्थ राउत, रोयस्टन डायस और अर्जुन तेंदुलकर।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या