पृथ्वी को फाइनल में क्षेत्ररक्षण के दौरान चोट लगी

By भाषा | Updated: March 14, 2021 13:06 IST2021-03-14T13:06:06+5:302021-03-14T13:06:06+5:30

Prithvi gets hurt while fielding in the finals | पृथ्वी को फाइनल में क्षेत्ररक्षण के दौरान चोट लगी

पृथ्वी को फाइनल में क्षेत्ररक्षण के दौरान चोट लगी

नयी दिल्ली, 14 मार्च मुंबई के कप्तान पृथ्वी साव को रविवार को यहां उत्तर प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में क्षेत्ररक्षण के दौरान पैर में चोट लगने के कारण मैदान से बाहर ले जाया गया।

मौजूदा टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर पृथ्वी को उत्तर प्रदेश की पारी के 24वें ओवर में पहली स्लिप में क्षेत्ररक्षण के दौरान चोट लगी। उत्तर प्रदेश के सलामी बल्लेबाज माधव कौशिक ने युवा लेग स्पिनर प्रशांत सोलंकी पर शॉट खेला तो गेंद जाकर पृथ्वी को लगी।

गेंद पृथ्वी के बायें पैर के आगे के हिस्से (शिन) पर लगी और दायें हाथ का यह बल्लेबाज दर्द से कराहते हुए मैदान पर गिर गया। पृथ्वी ने अब तक टूर्नामेंट में एक नाबाद दोहरे शतक सहित कुल चार शतक जड़े हैं।

फिजियो और टीम के साथी इसके बाद पृथ्वी को मैदान से बाहर ले गए। चोट के उपचार के बाद हालांकि पृथ्वी ने क्षेत्ररक्षण के लिए मैदान पर वापसी की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app