प्रधानमंत्री मोदी ने गांगुली से बात की, उनके जल्द उबरने की कामना की

By भाषा | Updated: January 3, 2021 20:10 IST2021-01-03T20:10:59+5:302021-01-03T20:10:59+5:30

Prime Minister Modi spoke to Ganguly, wished for his early recovery | प्रधानमंत्री मोदी ने गांगुली से बात की, उनके जल्द उबरने की कामना की

प्रधानमंत्री मोदी ने गांगुली से बात की, उनके जल्द उबरने की कामना की

नयी दिल्ली, तीन जनवरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से बात की और उनसे हालचाल पूछा। गांगुली की ‘हल्के’ दिल के दौरे के बाद एंजियोप्लास्टी की गई थी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मोदी ने इस पूर्व क्रिकेटर की पत्नी डोना गांगुली से भी बात की।

गांगुली को कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रधानमंत्री ने उनके जल्द उबरने की कामना की।

डॉक्टरों ने रविवार को बताया था कि गांगुली की हालत स्थिर है और उनका स्वास्थ्य ठीक है।

शनिवार को जांच में पता चला था कि इस दिग्गज क्रिकेटर की तीन धमनियों में अवरोध है। इसके बाद अवरोध हटाने के लिए स्टेंट डाला गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app