पोंटिंग स्तब्ध, समझ नहीं पा रहे कि कैसे भारत ‘ ए टीम’ ने श्रृंखला जीत ली

By भाषा | Updated: January 19, 2021 21:02 IST2021-01-19T21:02:52+5:302021-01-19T21:02:52+5:30

Ponting stunned, unable to understand how India 'A Team' won the series | पोंटिंग स्तब्ध, समझ नहीं पा रहे कि कैसे भारत ‘ ए टीम’ ने श्रृंखला जीत ली

पोंटिंग स्तब्ध, समझ नहीं पा रहे कि कैसे भारत ‘ ए टीम’ ने श्रृंखला जीत ली

ब्रिसबेन, 19 जनवरी आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ‘स्तब्ध’ हैं और समझ नहीं पा रहे कि कैसे भारत की ‘ए टीम ’ ने आस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर हरा दिया हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि भारतीय टीम जीत की हकदार थी ।

पोंटिंग ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा ,‘‘ मैं स्तब्ध हूं कि आस्ट्रेलिया यह श्रृंखला नहीं जीत सकी । यह तो भारत की ए टीम थी और फिर भी इसने मैच जीत लिया ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘भारतीय टीम पिछले पांच या छह सप्ताह में जिन हालात से गुजरी है । कप्तान स्वदेश लौट गया और खिलाड़ियों की चोटों के बीच वे पूरी मजबूत टीम नहीं उतार सके । आस्ट्रेलिया ने तो पूरी मजबूत टीम के साथ खेला था , बस शुरूआत में डेविड वॉर्नर नहीं खेल सके थे ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘यह भारत की दूसरी चुनी हुई टीम भी नहीं थी क्योंकि इसमें भुवनेश्वर कुमार या ईशांत शर्मा भी नहीं थे । रोहित शर्मा भी आखिरी दो टेस्ट खेले ।’’

पोंटिंग ने कहा ,‘‘ उन्होंने शानदार क्रिकेट खेला । टेस्ट मैच के सभी निर्णायक मौकों को भुनाया जो आस्ट्रेलिया नहीं कर सकी । दोनों टीमों में यही फर्क था । भारत इस जीत का हकदार था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app