पोलार्ड को विश्व कप में गेल के अच्छे प्रदर्शन का यकीन

By भाषा | Updated: October 16, 2021 20:58 IST2021-10-16T20:58:07+5:302021-10-16T20:58:07+5:30

Pollard confident of Gayle's good performance in World Cup | पोलार्ड को विश्व कप में गेल के अच्छे प्रदर्शन का यकीन

पोलार्ड को विश्व कप में गेल के अच्छे प्रदर्शन का यकीन

दुबई, 16 अक्टूबर वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड को विश्वास है कि आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल आगामी टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे ।

वेस्टइंडीज को 23 अक्टूबर को पहले मैच में इंग्लैंड से खेलना है।

गेल टी20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने से 97 रन दूर हैं । पोलार्ड ने कहा कि गेल ने देश के लिये जो कुछ किया है, उसे बयां करने के लिये शब्द नहीं हैं ।

उन्होंने कहा ,‘‘ उसने विश्व कप, टी20 विश्व कप और दुनिया भर में टी20 क्रिकेट में जो कुछ किया है, उसकी व्याख्या करने के लिये शब्द नहीं हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ वह 97 रन दूर है लेकिन वह इस बारे में नहीं सोच रहा होगा । उसका और हमारा मुख्य लक्ष्य टी20 विश्व कप जीतना है । वह इसी के बारे में सोच रहा होगा। हमें विश्वास है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेगा ।’’

आईपीएल में उनकी टीम मुंबई इंडियंस प्लेआफ में नहीं पहुंच सकी लेकिन पोलार्ड के लिये यह सत्र ‘अच्छा अनुभव’ रहा ।

उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे लिये यह अच्छा था । खासकर उन सभी खिलाड़ियों के लिये जो विश्व कप खेल रहे हैं ।उन्हें यूएई के हालात में खेलने का अनुभव मिला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app