कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए होटल में ठहरे खिलाड़ी सुरक्षित: टीएनसीए अधिकारी

By भाषा | Published: January 4, 2021 10:38 PM2021-01-04T22:38:41+5:302021-01-04T22:38:41+5:30

Players stayed in hotel vulnerable to corona virus infection: TNCA official | कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए होटल में ठहरे खिलाड़ी सुरक्षित: टीएनसीए अधिकारी

कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए होटल में ठहरे खिलाड़ी सुरक्षित: टीएनसीए अधिकारी

googleNewsNext

चेन्नई, चार जनवरी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए चेन्नई के जिस होटल में तीन टीमों को ठहराया गया था उसके स्टाफ के लगभग 20 सदस्य कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं लेकिन तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) ने सोमवार को कहा कि क्रिकेटर सुरक्षित है और डरने की कोई बात नहीं है।

प्लेट ग्रुप में हिस्सा लेने वाली तीन टीमों मेघालय, मणिपुर और मिजोरम को इस होटल में रखा गया है।

टीएनसीए अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘डरने की कोई बात नहीं है। खिलाड़ी और टूर्नामेंट से जुड़े अन्य लोग जो लीला पैलेस में रुके थे वे सुरक्षित हैं। उन्हें जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रखा गया है।’’

एक टीम के अधिकारी ने बताया कि होटल स्टाफ के सदस्य जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से बाहर थे और खिलाड़ियों के संपर्क में नहीं हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘यह सही है कि कर्मचारी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं लेकिन वे जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से बाहर थे। खिलाड़ी ठीक हैं।’’

होटल के रुके एक खिलाड़ी ने कहा कि वे होटल के अपने कमरों के अंदर ही हैं।

खिलाड़ी ने कहा, ‘‘अब तक चीजें ठीक हैं। हमारा परीक्षण हुआ है और हम अपने कमरों में ही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app