क्रिकेट में लार के इस्तेमाल पर बोले मार्नस लाबुशेन, खिलाड़ियों को नए नियमों के अनुरूप ढलना होगा

कोरोना महामारी से उबरने के बाद खेल की बहाली होने पर संक्रमण से बचने के लिये गेंद पर लार का इस्तेमाल रोकने की अटकलें लगाई जा रही है...

By भाषा | Updated: May 5, 2020 13:40 IST

Open in App

ऑस्ट्रेलियाई रन मशीन मार्नस लाबुशेन ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बाद मैदान पर लौटने पर गेंद को चमकाने के लिये वह लार का इस्तेमाल छोड़ने को तैयार हैं क्योंकि खिलाड़ियों को नये नियमों को अपनाने के लिये तैयार रहना होगा।

लाबुशेन ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य मैदान पर लौटना है और इसके लिये जो भी बदलाव करने पड़े, करने चाहिये। हम खिलाड़ियों को नये नियमों के अनुरूप खुद को ढालना होगा।’’  इस बल्लेबाज हरफनमौला ने हालांकि स्वीकार किया कि यह अटपटा लगेगा क्योंकि मैदान पर गेंद पर लार लगाना आदत में शुमार हो गया है।

अब गेंद को चमकाने के लिए खिलाड़ी इस्तेमाल करेंगे खास ‘वैक्स एप्लिकेटर’: ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट गेंद निर्माता कंपनी कूकाबुरा लार और पसीने के विकल्प के तौर पर जल्द ही ‘वैक्स एप्लिकेटर’ तैयार करेगा जो कोविड-19 के बाद के क्रिकेट जगत में गेंदबाजों को गेंद चमकाने में मदद करेगा। ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि इस बेहद संक्रामक बीमारी के जोखिम को कम करने के लिये गेंद को चमकाने के लिये लार का इस्तेमाल करने पर रोक लगायी जा सकती है।

रिपोर्टों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) गेंद को चमकाने के लिये अंपायरों की निगरानी में कृत्रिम चीजों का उपयोग करने की अनुमति देने पर विचार कर रही है। इस स्थिति में कूकाबुरा ने ‘वैक्स एप्लिकेटर’ तैयार करने की शुरुआत कर दी है, जो कि एक महीने के अंदर तैयार हो जाएगा।

कूकाबुरा समूह के प्रबंध निदेशक ब्रेट इलियट ने पीए समाचार एजेंसी से कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया में कूकाबुरा का शोध एवं विकास केंद्र गेंद को चमकाने के पारंपरिक तरीके के विकल्प को तैयार करने पर काम कर रहा है। हमने क्रिकेट गेंद को चमकाने के लिये खास तरह का वैक्स फार्मूला तैयार किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ी या अंपायर गेंद को चमकाने के लिये इस स्पंजनुमा वस्तु को उस पर लगाएंगे जिसके बाद गेंदबाज अपनी गेंद को पोशाक पर रगड़कर पारंपरिक तरीके से उसे चमका सकता है।’’

टॅग्स :मार्नस लाबुशेनऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमआईसीसीकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या