नाटिंघम, छह अगस्त भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को यहां बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। भारत ने तब अपनी पहली पार में चार विकेट पर 132 रन बनाये थे।
जब खेल रोका गया तब केएल राहुल 58 और ऋषभ पंत 13 रन पर खेल रहे थे। तीसरे दिन केवल 11 गेंद डाली जा सकी जिसके बाद बारिश आ गयी और पिच को कवर से ढक दिया गया।
इस बीच पंत का जेम्स एंडरसन पर लगाया गया कवर ड्राइव दर्शनीय था। भारत ने इंग्लैंड के पहली पारी के 183 रन के जवाब में चार विकेट पर 125 रन से आगे खेलना शुरू किया था।
गुरुवार को भारत का स्कोर एक समय बिना किसी नुकसान के 97 रन था लेकिन उसने 15 रन और 35 गेंदों के अंदर रोहित शर्मा (107 गेंदों पर 36), चेतेश्वर पुजारा (16 गेंदों पर चार), विराट कोहली (शून्य) और अजिंक्य रहाणे (पांच) जैसे मंझे हुए बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिये।
एंडरसन ने पुजारा और कोहली को लगातार गेंदों पर आउट किया जबकि रहाणे रन आउट हुए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।