महिला दिन-रात्रि टेस्ट में खेल फिर शुरू हुआ, 87 ओवर फेंके जाएंगे

By भाषा | Updated: September 30, 2021 15:36 IST

Open in App

गोल्ड कोस्ट, 30 सितंबर भारत और आस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच यहां खेले जा रहे एकमात्र दिन-रात्रि क्रिकेट टेस्ट में पहले दिन का खेल बारिश के खलल के बाद फिर शुरू हो गया।

बारिश के विलंब के कारण एक दिन में सामान्य 90 की जगह 87 ओवर का ही खेल होगा।

मैच गोल्ड कोस्ट के समय के अनुसार शाम सात बजकर 20 मिनट (भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजकर 50 मिनट) पर शुरू हुआ। चाय का विश्राम अब भारतीय समयानुसार चार बजकर 15 मिनट से चार बजकर 35 मिनट तक लिया जाएगा।

अंतिम सत्र का खेल भारतीय समयानुसार चार बजकर 35 मिनट से शाम छह बजे तक होगा।

भारत ने बारिश के कारण खेल रोके जाने तक एक विकेट पर 114 रन बना लिए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या