पीरामल रियल्टी ने राहुल द्रविड़ को ब्रांड एंबेसडर बनाया

By भाषा | Updated: September 9, 2021 18:56 IST2021-09-09T18:56:47+5:302021-09-09T18:56:47+5:30

Piramal Realty ropes in Rahul Dravid as its brand ambassador | पीरामल रियल्टी ने राहुल द्रविड़ को ब्रांड एंबेसडर बनाया

पीरामल रियल्टी ने राहुल द्रविड़ को ब्रांड एंबेसडर बनाया

नयी दिल्ली, नौ सितंबर पीरामल समूह की रियल एस्टेट इकाई पीरामल रियल्टी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

पीरामल रियल्टी ने एक बयान में कहा कि द्रविड़ कंपनी की सभी चार आवासीय और एक वाणिज्यिक परियोजनाओं के ब्रांड एंबेसडर होंगे।

पीरामल रियल्टी के मुख्य परिचालन अधिकारी गौरव साहनी ने कहा, ‘‘द्रविड़ लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के हमारे दर्शन के अनुरूप हैं।’’

साहनी ने कहा कि उनके ‘‘भरोसेमंद, प्रामाणिक, सच्चे और प्रभावशाली होने के उनके गुण हमारे ब्रांड मूल्यों के साथ मेल खाते हैं।’’

कंपनी के साथ अपने गठजोड़ को लेकर द्रविड़ ने कहा, ‘‘खेल की दुनिया में कठिन समय में जीवन आगे बढ़ाना परिवार और दोस्तों के समर्थन, सुझाव और ढांढस बंधाने के बिना असंभव होता है, ऐसे समय में हमें घर का भी सहारा मिलता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app