पीसीबी दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे चार्टर्ड फ्लाइट से भेजेगा क्रिकेट टीमें

By भाषा | Updated: February 20, 2021 14:56 IST2021-02-20T14:56:03+5:302021-02-20T14:56:03+5:30

PCB will send cricket teams from South Africa and Zimbabwe Chartered Flight | पीसीबी दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे चार्टर्ड फ्लाइट से भेजेगा क्रिकेट टीमें

पीसीबी दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे चार्टर्ड फ्लाइट से भेजेगा क्रिकेट टीमें

कराची, 20 फरवरी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) मार्च-अप्रैल में दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के दौरों के लिये अपने पूरे क्रिकेट दल को विशेष चार्टर्ड फ्लाइट से भेजने की योजना बना रहा है ताकि किसी भी तरह की कोविड-19 परेशानियों से बचा जा सकते।

बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, ‘‘बोर्ड इस विकल्प पर काम कर रहा है क्योंकि सभी का मानना है कि इतने सारे खिलाड़ियों और अधिकारियों को व्यवसायिक फ्लाइट से अफ्रीका भेजना जोखिम भरा हो सकता है। ’’

उन्होंने यह भी खुलासा किया कि चयनकर्ता टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिये दोनों दौरों की टीमें चुनेंगे और वे एक साथ ही स्वदेश लौटेंगे।

पाकिस्तान को मार्च के अंत में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं। इसके बाद उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ एक टेस्ट और वनडे श्रृंखला के लिये हरारे रवाना होना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app