पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किया बदलाव, बड़े पद पर मौजूद पूर्व खिलाड़ियों को हटाया

हारून घरेलू क्रिकेट निदेशक के तौर पर काम कर रहे थे, जबकि जाहिद मुख्य क्यूरेटर थे। पीसीबी के मुताबिक अब इनका कॉन्ट्रैक्ट नहीं बढ़ाया जाएगा।

By भाषा | Updated: April 11, 2020 16:53 IST2020-04-11T16:53:55+5:302020-04-11T16:53:55+5:30

PCB removes long-serving employees Haroon Rashid, Aga Khan | पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किया बदलाव, बड़े पद पर मौजूद पूर्व खिलाड़ियों को हटाया

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किया बदलाव, बड़े पद पर मौजूद पूर्व खिलाड़ियों को हटाया

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने लंबे समय से काम कर रहे अपने दो अधिकारियों पूर्व टेस्ट खिलाड़ी हारून राशिद और आगा जाहिद को हटा दिया, जिससे साफ संकेत मिलता है कि वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी और संबंधित विभागों में बदलाव करने को प्रतिबद्ध है।

पीसीबी ने एक और पूर्व टेस्ट खिलाड़ी मुदस्सर नजर को अकादमियों के निदेशक पद से और सुभान अहमद को मुख्य परिचालन अधिकारी पद से हटाया है।

हारून घरेलू क्रिकेट निदेशक के तौर पर काम कर रहे थे, जबकि जाहिद मुख्य क्यूरेटर थे। इन दोनों का हटाया जाना तय ही था क्योंकि मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कई बार संकेत दिया था कि वह क्रिकेट और अन्य तकनीकी मामलों की देखरेख के लिये युवाओं को लाना चाहते हैं। पीसीबी ने कहा कि वह हारून और जाहिद के अनुबंध नहीं बढ़ायेगा।

Open in app