पीसीबी ने अली को टेस्ट कप्तानी से हटाया, बाबर आजम सभी प्रारूपों में टीम के कप्तान

By भाषा | Updated: November 10, 2020 21:15 IST2020-11-10T21:15:31+5:302020-11-10T21:15:31+5:30

PCB removed Ali from Test captaincy, Babar Azam captain of all formats | पीसीबी ने अली को टेस्ट कप्तानी से हटाया, बाबर आजम सभी प्रारूपों में टीम के कप्तान

पीसीबी ने अली को टेस्ट कप्तानी से हटाया, बाबर आजम सभी प्रारूपों में टीम के कप्तान

कराची, 10 नवंबर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने न्यूजीलैंड के आगामी दौरे से पहले मंगलवार को अनुभवी खिलाड़ी अजहर अली को टेस्ट टीम की कप्तानी से हटाकर सफेद गेंद की टीम के कप्तान बाबर आजम को जिम्मेदारी सौंप दी।

पीसीबी ने बयान में इसकी जानकारी दी। बाबर इस तरह सभी प्रारूपों में पाकिस्तानी टीम के कप्तान होंगे।

छब्बीस वर्षीय आजम का पहला दौरा न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का होगा। इसके मैच 26 से 30 दिसंबर तक माउंट मौंगानुई और तीन से सात जनवरी तक क्राइस्टचर्च में खेले जायेंगे।

पीसीबी ने हालांकि मई में अली को 2020-21 के पूरे अंतरराष्ट्रीय सत्र के लिये टेस्ट कप्तान बनाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app