क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, नवंबर में न्यूजीलैंड का दौरा कर सकता है पाकिस्तान

पीसीबी के एक सूत्र ने कहा कि बोर्ड नवंबर के आखिर में 40 से 45 खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड भेजने की सोच रहा है।

By भाषा | Updated: September 9, 2020 18:49 IST2020-09-09T18:49:18+5:302020-09-09T18:49:18+5:30

PCB Plans Comprehensive Tour of New Zealand in November | क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, नवंबर में न्यूजीलैंड का दौरा कर सकता है पाकिस्तान

क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, नवंबर में न्यूजीलैंड का दौरा कर सकता है पाकिस्तान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नवंबर में सीनियर राष्ट्रीय टीम और ए टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर भेजने की सोच रहा है जिससे प्रमुख खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में घरेलू क्रिकेट का स्तर गिरने की आशंकायें पैदा होने लगी हैं। 

सूत्र ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस प्रोटोकॉल के कारण दोनों टीमों में ज्यादा खिलाड़ी भेजे जायेंगे। वहां पहुंचने पर खिलाड़ियों और अधिकारियों को 14 दिन पृथकवास में रहना होगा और मैच से पहले बायो बबल में प्रवेश करना होगा।’’ 

सीनियर टीम टेस्ट, वनडे और टी20 शृंखला खेलेगी जबकि पाकिस्तान ए टीम कई चार दिवसीय मैचों में भाग लेगी। सीनियर टीम को एक महीना पृथकवास और अभ्यास शिविरों में भाग लेना होगा जिसके बाद टेस्ट शृंखला खेली जायेगी। पसीबी अक्टूबर से जनवरी के बाद छह प्रांतीय टीमों की कायदे आजम ट्रॉफी और राष्ट्रीय एक दिवसीय कप के आयोजन की योजना बना रहा है।

Open in app