यूनुस खान बन सकते हैं पाकिस्तान के टेस्ट कोच, वसीम अकरम ने कहा-बहुत अच्छा विकल्प, मेरी पसंद

पीसीबी ने माइक हेसन को सीमित ओवरों की टीमों का नया मुख्य कोच नियुक्त किया है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 27, 2025 21:07 IST2025-05-27T21:05:52+5:302025-05-27T21:07:28+5:30

pcb pak team younis khan can become Pakistan's test coach, Wasim Akram said very good option, my choice | यूनुस खान बन सकते हैं पाकिस्तान के टेस्ट कोच, वसीम अकरम ने कहा-बहुत अच्छा विकल्प, मेरी पसंद

file photo

googleNewsNext
Highlightsयूनुस इससे पहले 2021 में दो साल के लिए पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच नियुक्त हुए थे।अधिकारियों के साथ मतभेद के कारण छह महीने में ही इस्तीफा दे दिया था। टेस्ट टीम के नये मुख्य कोच की घोषणा अभी बाकी है।

कराचीः महान गेंदबाज वसीम अकरम का मानना है कि यूनुस खान टेस्ट में पाकिस्तान के मुख्य कोच पद के लिए उपयुक्त हैं। अकरम ने कहा कि यूनुस में लंबे प्रारूप में राष्ट्रीय टीम के प्रदर्शन को बेहतर बनाने की क्षमता है। पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यूनुस एक बहुत अच्छा विकल्प है। वह मेरी पसंद होगा लेकिन सब कुछ उसकी उपलब्धता और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की सोच पर निर्भर करता है।’’ यूनुस इससे पहले 2021 में दो साल के लिए पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच नियुक्त हुए थे।

उन्होंने हालांकि बोर्ड के कुछ अधिकारियों के साथ मतभेद के कारण छह महीने में ही इस्तीफा दे दिया था। तब तेज गेंदबाज हसन अली के साथ भी उनका विवाद हुआ । वह इस साल की शुरुआत में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान की टीम से मेंटर के तौर पर जुड़े थे। पीसीबी ने माइक हेसन को सीमित ओवरों की टीमों का नया मुख्य कोच नियुक्त किया है।

लेकिन टेस्ट टीम के नये मुख्य कोच की घोषणा अभी बाकी है। इस पद के लिए मिस्बाह उल हक, अजहर महमूद और सकलैन मुश्ताक के नाम चर्चा में हैं, लेकिन वसीम ने अच्छी युवा टीम बनाने के लिए यूनुस का समर्थन किया। अकरम ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यूनुस खिलाड़ियों की मानसिकता बदल सकते हैं और टेस्ट टीम में नयापन ला सकते हैं।’’

Open in app