पीसीबी के सीईओ वसीम एक साल के लिये सेवा विस्तार चाहते हैं : रिपोर्ट

By भाषा | Updated: March 30, 2021 20:11 IST2021-03-30T20:11:58+5:302021-03-30T20:11:58+5:30

PCB CEO Wasim wants service extension for one year: Report | पीसीबी के सीईओ वसीम एक साल के लिये सेवा विस्तार चाहते हैं : रिपोर्ट

पीसीबी के सीईओ वसीम एक साल के लिये सेवा विस्तार चाहते हैं : रिपोर्ट

कराची, 30 मार्च पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वसीम खान ने अपने अनुबंध में एक साल के विस्तार की मांग की है जो अगले साल फरवरी में समाप्त होगा।

‘डेली डॉन’ अखबार की रिपोर्ट के अनुसार पीसीबी संचालन बोर्ड ने कराची में इस महीने हुई बैठक में वसीम खान के तीन साल के अनुबंध में एक और साल के विस्तार मांगने के मुद्दे पर चर्चा और समीक्षा की।

रिपोर्ट में कहा गया कि संचालन बोर्ड उन्हें विस्तार देने के पक्ष में हैं लेकिन इस पर कोई भी फैसला या घोषणा तभी होगी जब बोर्ड के सरंक्षक प्रधानमंत्री इमरान खान पीसीबी चेयरमैन एहसान मनी के भविष्य पर फैसला कर लेंगे कि उनका इस साल सितंबर में खत्म हो रहा तीन साल का कार्यकाल बढ़ाया जाये या नहीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app