न्यूजीलैंड में खिलाड़ियों के कोरोना मामलों की पीसीबी ने जांच शुरू की

By भाषा | Updated: December 5, 2020 12:31 IST2020-12-05T12:31:46+5:302020-12-05T12:31:46+5:30

PCB begins investigation into players' corona cases in New Zealand | न्यूजीलैंड में खिलाड़ियों के कोरोना मामलों की पीसीबी ने जांच शुरू की

न्यूजीलैंड में खिलाड़ियों के कोरोना मामलों की पीसीबी ने जांच शुरू की

कराची, पांच दिसंबर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है कि न्यूजीलैंड पहुंचते ही उसके 10 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव कैसे हो गए ।

यह पाया गया है कि घरेलू कायदे आजम ट्राफी के दौरान एक या दो टीमों के कुछ खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड दौरे पर जाने से पहले बलगम, बुखार और छींके आने की शिकायत की थी जो कोरोना वायरस संक्रमण के भी लक्षण हैं ।

पीसीबी के एक सूत्र ने कहा ,‘‘ इन खिलाड़ियों को बदलते मौसम के कारण वायरल संक्रमण हुआ था और लाहौर में बोर्ड द्वारा कराये गए कोरोना टेस्ट में भी इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई ।’’

सूत्र ने कहा ,‘‘ लेकिन क्राइस्टचर्च पहुंचने के बाद इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई जहां दस पॉजिटिव टेस्ट के बाद पूरी टीम पृथकवास पर है ।’’

सूत्र ने बताया कि पीएसएल में एक टीम के लिये खेलना वाला विदेशी खिलाड़ी भी अपने देश पहुंचने के बाद पॉजिटिव नतीजा आने पर आठदिन के पृथकवास पर है ।

पाकिस्तानी टीम से बाहर सोहेल तनवीर भी लंका प्रीमियर लीग के लिये कोलंबो पहुंचने के बाद पॉजिटिव पाये गए और अब स्वदेश लौट रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app