दक्षिण दिल्ली में कोरोना प्रभावित लोगों को मुफ्त खाना देगी पठान क्रिकेट अकादमी

By भाषा | Updated: May 5, 2021 17:01 IST2021-05-05T17:01:07+5:302021-05-05T17:01:07+5:30

Pathan Cricket Academy will provide free food to the Corona affected people in South Delhi | दक्षिण दिल्ली में कोरोना प्रभावित लोगों को मुफ्त खाना देगी पठान क्रिकेट अकादमी

दक्षिण दिल्ली में कोरोना प्रभावित लोगों को मुफ्त खाना देगी पठान क्रिकेट अकादमी

नयी दिल्ली, पांच मई भारत के पूर्व हरफनमौला इरफान पठान ने बुधवार को कहा कि उनकी अकादमी दक्षिण दिल्ली में कोरोना प्रभावित लोगों को मुफ्त भोजन मुहैया करायेगी ।

कोरोना महामारी की दूसरी लहर से सबसे बुरी तरह से प्रभावित शहरों में से एक दिल्ली में अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं ।

इरफान ने ट्वीट किया ,‘‘ देश भर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर चल रही है और ऐसे में जरूरतमंदों की मदद करना हमारा फर्ज है । इसी से प्रेरित होकर क्रिकेट अकैडेमी आफ पठांस (सीएपी) दक्षिण दिल्ली में जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन मुहैया करायेगी ।’’

भारत के लिये 29 टेस्ट और 120 वनडे खेल चुके इरफान मार्च में खुद संक्रमित हो गए थे । उनके बड़े भाई युसूफ भी रायपुर में सड़क सुरक्षा विश्व सीरिज टूर्नामेंट खेलने के बाद पॉजिटिव पाये गए थे ।

युसूफ और इरफान ने पिछले साल भी महामारी के दौरान 4000 मास्क बांटे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app