पाकिस्तानी टीम ने पांचवां कोरोना टेस्ट पास किया, मंगलवार को पृथकवास से बाहर

By भाषा | Updated: December 7, 2020 10:25 IST2020-12-07T10:25:22+5:302020-12-07T10:25:22+5:30

Pakistani team passes fifth corona test, out of isolation on Tuesday | पाकिस्तानी टीम ने पांचवां कोरोना टेस्ट पास किया, मंगलवार को पृथकवास से बाहर

पाकिस्तानी टीम ने पांचवां कोरोना टेस्ट पास किया, मंगलवार को पृथकवास से बाहर

क्राइस्टचर्च, सात दिसंबर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम कोरोना वायरस जांच के पांचवें दौर में नेगेटिव आई है और अब मंगलवार को पृथकवास से बाहर निकल जायेगी बशर्ते खेल मंत्रालय से हरी झंडी मिल जाये ।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने सोमवार को यह जानकारी दी । पाकिस्तानी टीम के आठ सदस्य कोरोना जांच में पॉजिटिव पाये जाने के बाद उसे अभ्यास की अनुमति नहीं दी गई थी ।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा ,‘‘ पाकिस्तानी टीम का पांचवां और आखिरी कोरोना टेस्ट 12वें दिन हुआ जिसमें सभी नेगेटिव पाये गए हैं ।’’

इसमें कहा गया ,‘‘स्वास्थ्य मंत्रालय की मंजूरी मिलने पर टीम कल पृथकवास से निकलकर क्वींसटाउन जायेगी जहां टी20 और टेस्ट श्रृंखला से पहले अभ्यास करेगी ।’’

पाकिस्तान को 18 दिसंबर से आकलैंड में शुरू हो रही तीन टी20 मैचों की श्रृंखला खेलनी है ।दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला 26 दिसंबर से शुरू होगी ।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा ,‘‘ पाकिस्तानी टीम के जो सदस्य छठे दिन पॉजिटिव पाये गए थे , वे नेगेटिव रिपोर्ट आने तक पृथकवास में ही रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app