अमेरिका पहुंच इमरान खान ने की क्रिकेट पर बात, ट्रोलर्स बोले- कोच बनना था, पीएम क्यों बने?

इमरान के इस बयान पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। कुछ लोगों को अमेरिका में जाकर क्रिकेट पर चर्चा करना हजम नहीं हुआ।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: July 23, 2019 20:02 IST

Open in App

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं। वॉशिंगटन डीसी के कैपिटल वन एरेना में उन्होंने पाकिस्तानी-अमेरिकियों से वादा किया है कि ब्रिटेन में हाल में संपन्न विश्व कप में राष्ट्रीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद वह ‘दुनिया की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम’ तैयार करने की योजना पर काम कर रहे हैं।

पाकिस्तान को 1992 में अपनी कप्तानी में विश्व कप दिलाने वाले इमरान ने हाल में संपन्न आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तानी टीम के लचर प्रदर्शन के संदर्भ में इमरान ने कहा कि उन्होंने टीम में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को लाकर उसे अगले टूर्नामेंट तक दुनिया की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।

इमरान के इस बयान पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। कुछ लोगों को अमेरिका में जाकर क्रिकेट पर चर्चा करना हजम नहीं हुआ। कुछ ने तो ये तक कह दिया कि इमरान को कोच बनना चाहिए था, प्रधानमंत्री क्यों बन गए?

टॅग्स :इमरान खानपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तानआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या