पाकिस्तान की महिला खिलाड़ियों का होगा फिटनेस टेस्ट, रमजान के दौरान ऐसी होगी प्रक्रिया

पीसीबी ने साफ कर दिया है कि जो खिलाड़ी इसमें जरूरी मानकों पर खरा नहीं उतर पाएंगी, उन्हें किसी प्रकार की सजा नहीं मिलेगी...

By भाषा | Updated: May 10, 2020 15:09 IST

Open in App

पाकिस्तान की 38 शीर्ष महिला क्रिकेटर लॉकडाउन के दौरान जरूरी फिटनेस स्तर बरकरार रखने के उद्देश्य से सोमवार से ऑनलाइन फिटनेस परीक्षण करायेंगी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने स्पष्ट किया कि जो खिलाड़ी इसमें जरूरी मानकों पर खरा नहीं उतर पायेंगी, वह उन खिलाड़ियों को सजा नहीं देगा लेकिन वह चाहता है कि खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ करें।

पीसीबी के अनुसार खिलाड़ियों को रमजान के रोजे के दौरान के समय में 20 मई तक इस प्रक्रिया से नहीं गुजरना बल्कि वे रोजे के समय के बाद ऑनलाइन परीक्षण देंगी।

पीसीबी ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘‘इस परीक्षण का केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों पर कोई वित्तीय असर नहीं पड़ेगा और ये इमरान खलील की निगरानी में आयोजित किये जायेंगे जिन्हें अंतरिम फिटनेस ट्रेनर की भूमिका दी गयी है।’’

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीमरमजानकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या